
अबतक इंडिया न्यूज 5 नवंबर । राजस्थान के कोटपूतली थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अश्लील वीडियो बना कर रुपये ठगने वाली गैंग का पर्दाफाश कर गैंग के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार, गैंग ने महिला के साथ 60 वर्षीय बुजुर्ग का एक निजी होटल में शराब पिलाकर अश्लील वीडियो बनाया, जिसके बाद पांच लाख रुपये बुजर्ग से ठगे और उसके बाद 15 लाख रुपये और ठगने की तैयारी की जा रही थी.
इसके बाद बुजर्ग ने 09 अक्टूबर को कोटपूतली थाने मे मामला दर्ज करवा गया, जिसके बाद कोटपूतली-बहरोड़ एसपी राजन दुष्यन्त के निर्देश पर कोटपूतली एसएचओ राजेश शर्मा के नेतृत्व मे विशेष टीम का गठन कर टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान कर सभी को अलग-अलग जगह से दबिश देकर गिरफ्तार किया गया.
क्या है मामला?
9 अक्टूबर 2024 को मोलाहेड़ा निवासी 60 वर्षीय परिवादी द्वारा थाना पनियाला थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि 30 सितम्बर 2024 को एक महिला ने उसको बानसूर रोड स्थित एक निजी होटल पर बुला लिया और वहां पर उसको शराब पिलाकर महिला ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया.
उसके बाद परिवादी को होटल के बाहर लाकर उसको जबरन गाड़ी में डालकर ले गए और उसके साथ मारपीट की व उसको अश्लील वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल कर 5 लाख रुपये ले लिए और 15 लाख रुपये की मांग और करने लगे. अब इधर पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करने मे जुटी हुई है.