Breaking newsदिल्ली NCRदेशराजनीतिहरियाणा

कौन होगा हरियाणा में CM? कांग्रेस में हुड्डा से सैलजा तक ने भरा दम, असली सिरदर्द तो अब शुरू होगा!

अबतक इंडिया न्यूज 6 अक्टूबर ।  हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 5 अक्तूबर को वोटिंग के बाद एग्जिट पोल (Haryana Exit Polls) के नतीजों ने कांग्रेस को खुशखबरी दी. सभी एग्जिट पोल में भाजपा का सफाया हो गया. ऐसे में इन नतीजों पर विश्वास करें तो हरियाणा में 10 साल बाद कांग्रेस की सत्ता में वापसी हो रही है. हालांकि, कांग्रेस खुश जरूर है. लेकिन असली सिरदर्द तो उसके लिए 8 अक्तूबर के बाद शुरू होगा.

दरअसल, 8 अक्तूबर को हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे. ऐसे में कांग्रेस की जीत पर पार्टी में सीएम के पद के लिए घमासान मचेगा. भूपेंद्र सिंह हुड्डा बेशक सीएम पद की रेस में सबसे आगे हैं, लेकिन उनके सामने कुमारी सैलजा और सुरजेवाला की चुनौती रहेगी. सैलजा और सुरजेवाला भी सीएम पद पर दावेदारी ठोक रहे हैं. सैलजा लगातार कह रही है कि सीएम पद पर फैसला हाईकमान करेगा.

भाजपा के बाद अब कांग्रेस में ही मुकाबला

हरियाणा में कांग्रेस पार्टी के बीच तकरार कोई नई बात नहीं है. पार्टी में हुड्डा बनाम एसआरके ग्रुप बना हुआ था. हालांकि, हुड्डा का गुट बरकरार रहा, लेकिन एसआरके गुट टूट गया. क्योंकि इसमें किरण चौधरी ने कांग्रेस को लोकसभा चुनाव से ठीक पहले अलविदा कह दिया था. सुरजेवाला, किरण चौधरी और सैलजा तीनों भी सीएम के पद पर दावेदारी जताते रहते थे. अब सुरजेवाला और सैलजा हुड्डा की दावेदारी की राह में कांटे हैं. हालांकि, हुड्डा के लिए सुखद बाद यह है कि 89 सीटों पर कांग्रेस की तरफ से उतारे गए प्रत्याशियों में सबसे अधिक उन्हीं के समर्थक हैं. सैलजा के गिने चुने समर्थकों को टिकट दिया गया था. इसी बात से वह नाराज थी और फिर 15 दिन तक चुनाव प्रचार से दूर रही थी.

सैलजा ने फिर ठोकी दावेदारी

एग्जिट पोल के बाद कुमारी सैलजा ने एक निजी चैनल के साथ बातचीत में कहा कि  सीएम पर आलाकमान फैसला लेगा. सीएलपी की मीटिंग में प्रस्ताव होगा और फिर मामला हाईकमान के पास जाएगा और फिर फाइनल फैसला हाईकमान ही करेगा. हालांकि, सैलजा ने सीएम पद पर एक बार फिर से दावेदारी ठोकते हुए कहा कि इसमें मेरा नाम भी हो सकता है. हालांकि, यह सब वक्त बताएगा. सीएम पद की रेस में नाम को लेकर सैलजा कहती हैं कि प्रदेश कांग्रेस में हुड्डा और मैं, दोनों ही सीनियर नेता हैं तो हम दोनों का नाम आना ही स्वभाविक है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!