Breaking newsटॉप न्यूज़धर्मराजस्थानलोकल न्यूज़

विप्र फाउंडेशन ने कन्या पूजन के साथ किया Good Touch Bad Touch कार्यशाला का अयोजन

अबतक इंडिया न्यूज 12 अक्टूबर । विप्र फाउंडेशन (महिला प्रकोष्ठ) बीकानेर के द्वारा महा अष्टमी के दिन 108 कन्यायों का  पूजन का कार्यक्रम रखा गया,फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश प्रभारी भंवर पुरोहित तथा प्रदेश अध्यक्ष धनसुख  सारस्वत की उपस्थिति में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में 200 से अधिक कन्या और भैरव के रूप में उपस्थित बच्चों का पूजन कर भोज करवाया गया, बच्चों को पूजा सामग्री,लंच बॉक्स, इत्यादि उपहार वितरण कार्य के साथ-साथ बच्चों में गुड टच बेड टच की कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला का  नेतृत्व जिला अध्यक्ष चंद्रकला  आचार्य द्वारा किया गया तथा गुड टच बेड टच की विस्तृत जानकारी एवं प्रशिक्षण जिला संगठन महामंत्री आशा आचार्य (Mrs.Bikana) द्वारा दिया गया।  आशा  पारीक द्वारा उपस्थित सभी पदाधिकारीयो तथा गणमान्य व्यक्तियो को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इस कार्यक्रम का संचालन नीतू आचार्य ने किया।सभी महिलाओं ने टीमवर्क के साथ कार्य कर इस कार्यक्रम का सफल एवं शानदार आयोजन किया गया।  इस कार्यक्रम में लक्ष्मी  कश्यप,मनीषा  जोशी, ऋतु  भादानी, सुनीता ओझा,आरती , मीनाक्षी कल्ला,राधा जाजड़ा,ममता ओझा,पदमा ,पूजा ,रेणु , प्रिया , जयश्री किराडू,आरती , दिनेश ओझा, पंकज पिपल्वा जगदीश शर्मा, नारायण पारीक, तथा विप्र पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य एवं महिलाएं उपस्थित रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!