
अबतक इंडिया न्यूज बीकानेर, 3 अक्तूबर। केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री जयंत चौधरी 5 अक्टूबर को प्रातः 10.45 बजे नाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे।चौधरी शनिवार को ही राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल बीएसएफ और गांधी इंस्टीट्यूशनल फॉरेस्ट डूंगर कॉलेज का निरीक्षण करेंगे। वे चौधरी चरण सिंह गर्ल्स हॉस्टल का निरीक्षण करेंगे और यहां विद्यार्थियों से संवाद करेंगे। वेटरनरी विश्वविद्यालय और डाबला तालाब पर जनसभा में शिरकत करेंगे। तत्पश्चात कतरियासर में जसनाथ जी के मेले में शिरकत करेंगे। चौधरी रात्रि विश्राम बीकानेर में करेंगे।
केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री जयंत चौधरी रविवार प्रातः 9 बजे बीकानेर से प्रस्थान कर मुक्तिधाम मुकाम जाएंगे। यहां से प्रातः 11:30 बजे नागौर के लिए प्रस्थान करेंगे।