Breaking newsराजनीतिराजस्थानराज्य

केन्द्रीय मंत्री मेघवाल व खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोदारा ने लूणकरणसर में अनेक विकास कार्यों का किया शिलान्यास-लोकार्पण

अबतक इंडिया न्यूज बीकानेर, 17 अक्टूबर। केन्द्रीय विधि एवं न्याय मंत्री  अर्जुन राम मेघवाल और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने सीआरआईएफ बजट घोषणा वर्ष 2023-24 के तहत एमडीआर 298 सड़क चौड़ाईकरण और सुदृढ़ीकरण लूणकरणसर से राजूड वाया सहजरासर, खारड़ा, पूनरासर, शेरुणा, सावंतसर और लिखमीसर सड़क का शिलान्यास किया। सोलह किलोमीटर लम्बी इस सड़क के निर्माण पर 24 करोड़ रुपये व्यय होंगे। यह सड़क सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा बनाई जाएगी।
इस अवसर पर  मेघवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पिछले दस वर्षों में देश का सड़क तंत्र सुदृढ़ हुआ है। अंतराष्ट्रीय मानकों की सड़कें इस दौरान बनी हैं। इससे आमजन के समय, ऊर्जा और इंधन की बचत हुई है। उन्होंने कहा कि यह सीआरआईएफ के तहत बनने वाली यह सड़क आमजन के लिए लाभदायक साबित होगी। उन्होंने निर्माण कार्य समयबद्ध करने और गुणवत्ता का ध्यान रखने के निर्देश दिए।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री  गोदारा ने कहा कि अच्छी सड़कें किसी भी क्षेत्र के विकास की राह प्रशस्त करती है। लूणकरणसर क्षेत्र में भी सड़कों के निर्माण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने नई सड़कें बनाने और पूर्व में बनी सड़कों के रखरखाव के लिए अनेक स्वीकृतियां दी हैं। यह सभी कार्य आने वाले दिनों में पूर्ण करवाए जाएंगे।

बामनवाली में किया ग्राम पंचायत भवन और चारदीवारी का लोकार्पण
केन्द्रीय मंत्री  मेघवाल और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री गोदारा ने बामनवाली में ग्राम पंचायत के नवनिर्मित भवन तथा इसकी चारदीवारी का लोकार्पण किया। ग्राम पंचायत भवन एवं मल्टीपर्पज हाॅल के लिए 35 लाख तथा चारदीवारी निर्माण के लिए 10 लाख रुपये स्वीकृत थे। इस अवसर पर  मेघवाल ने कहा कि यह भवन ग्राम पंचायत के मिनी सचिवालय के रूप में काम करेगा। भवन बनने से आमजन के कार्य और अधिक सुगमता से होंगे। उन्होंने पंचायत परिसर को हरा-बनाने का आह्वान किया।

धीरेरां को 12.65 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की दी सौगात
मेघवाल और श्री गोदारा ने धीरेरां में 12.65 करोड़ के 23 कार्यों का शिलान्यास अथवा लोकार्पण करते हुए ग्रामीणों को बड़ी सौगात दी। इनमें पंचायत भवन, उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन तथा इसमें विकास कार्य, माॅडल तालाब विकास, जल जीवन मिशन के तहत घर-घर नल कनेक्शन और टंकी निर्माण, सार्वजनिक ई-लाइब्रेरी, खेल मैदान विकास कार्य, किसान सेवा केन्द्र का मुख्य द्वार एवं चार दीवारी, सीसी ब्लाॅक सड़क, श्मशान भूमि विकास कार्य, स्कूलों में कक्षा कक्षा, पक्का खाला, आंगनबाड़ी भवन सुदृढ़ीकरण जैसे कार्य शामिल हैं।
इस दौरान  मेघवाल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सभी आधारभूत सुविधाओं का विकास केन्द्र और राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में है। इनसे स्थानीय लोगों के जीवन स्तर में और अधिक सुधार होता है। श्री गोदारा ने कहा कि सरकार की पहल पर ग्रामीण क्षेत्रों में ई-पुस्तकालय बन रहे हैं। खेल मैदानों का विकास हो रहा है। स्कूलों में नए कक्षा कक्ष बनाए गए हैं। ग्रामीण इन सुविधाओं का अधिक से अधिक लाभ लें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!