मरुधरा में शुरू हुआ गुलाबी सर्दी का अहसास, आज इन जिलों में बारिश के हैं आसार

अबतक इंडिया न्यूज 7 अक्टूबर । मौसम के लिहाज से आज का दिन राजस्थानवासियों के लिए बेहद खास होने वाला है. मरुधरा में मानसून विदाई ले चुका है. वहीं, मानसून के प्रदेश में लंबे समय तक टिकने के चलते मौसम विभाग ने घोषणा की है कि इस साल प्रदेश में हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ने वाली है. यानी की इस बार ठंड जमकर लोगों की धूजणी छुड़ाएगी.
मरुधरा में मानसून की विदाई के साथ ही तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. बढ़ रही उमस से लोग परेशान हो रहे हैं लेकिन जल्द ही मौसम में बदलाव के आसार हैं. मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार, आज सोमवार 7 अक्टूबर को प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मौसम शुष्क रहने वाला है. आज राजस्थान के पश्चिमी जिलों जैसलमेर, बाड़मेर, धौलपुर, फलोदी, बीकानेर, खाजूवाला आदि जिलों में आसमान पूरी तरह से साफ रहने वाला है.
वहीं, दोपहर के बाद की बात करें तो हल्के-फुल्के बादलों की आवाजाही आसमान में बनी रहेगी. जोधपुर, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा से लेकर राजसमंद, भींडर, बांसवाड़ा, जालोर, सिरोही, ब्यालर, जैतरण आदि इलाकों में बादल छाए रह सकते हैं. अगर बारिश होती भी है तो वह बेहद हल्की रहेगी. कुछ जिलों में आंशिक बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है.
ला नीना एक ऐसा मौसम पैटर्न है, जिसमें भूमध्यरेखीय प्रशांत महासागर में समुद्र की सतह का पारा औसत से अधिक ठंडा हो जाता है. तापमान में काफी ज्यादा गिरावट आती है, जिससे बारिश की आशंका बढ़ती है.