
अबतक इंडिया न्यूज देशनोक 29 अक्टूबर । नवरात्रा के समय पैदल यात्री से जानलेवा नियत से मारपीट के आरोपी को देशनोक पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर सेंट्रल जेल से गिरफ्तार किया है। देशनोक एसएचओ सुमन शेखावत ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गत 3 अक्टूबर को सिंजगुरु निवासी पैदल यात्री कालूराम से जानलेवा हमले की नीयत मारपीट कर घायल करने के आरोप में देशनोक थाने में मामला दर्ज हुआ था।दर्ज मामले में आरोपी रामनिवास पुत्र बीरबल राम जाट निवासी कल्याणसर (श्री डूंगरगढ़) को प्रोडक्शन वारंट पर सेंट्रल जेल से गिरफ्तार कर देशनोक थाने लाया गया है।देशनोक थाने में दर्ज प्रकरण में जांच अधिकारी हनुवंत सिंह आरोपी से गहनता से अनुसंधान कर रहे है।