Breaking newsचिकित्साटॉप न्यूज़युवाराजस्थानलोकल न्यूज़
साधुमार्गी जैन समता युवा संघ ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन, रणजीत आंचलिया भवन में आयोजित शिविर में 113 यूनिट ब्लड संग्रह,

अबतक इंडिया न्यूज 20 अक्टूबर देशनोक । रविवार को रणजीत आंचलिया भवन में आचार्य रामेश सुवर्ण दीक्षा महोत्सव के तहत श्री साधुमार्गी जैन समता युवा संघ देशनोक द्वारा रक्तदानम शिविर का आयोजन किया ।सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक शिविर का संचालन किया।संघ के जयंत आंचलिया ने जानकारी देते हुए बताया कि यह तीसरा रक्तदान शिविर है।बीकानेर पीबीएम की रक्त संग्रह टीम ने रक्त संग्रह किया।रक्तवीरो को प्रमाण पत्र सहित उपहार प्रदान किए गए।लगभग 113 यूनिट ब्लड संग्रह किया गया।
महत्तम महोत्सव के तहत आयोजित रक्तदानम शिविर में रक्तवीरो ने उत्साह के साथ रक्तदान किया।शिविर में समता युवा संघ के शैलेन्द्र भूरा,विनीत सुराणा,संतोष भूरा,विमलेश लूणिया, जयदीप भूरा,वरुण कातेला,विकास भूरा,महेंद्र छाजेड़,आशीष बुच्चा,सहित पूरी टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।भारत विकास परिषद के देशनोक इकाई अध्यक्ष धीरज बारठ,शिक्षाविद मुरलीधर गोयल,पार्षद सीता दान,नथमल सुराणा,कैलाश बोरड़,सुशील पड़िहार ,शांतिलाल बरड़िया ,शंकर दान सिंढ़ायच आदि ने रक्तवीरो का उत्साहवर्धन किया।