
अबतक इंडिया न्यूज 5 अक्टूबर देशनोक । पीएचईडी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने शारदीय नवरात्रा के दूसरे दिन शुक्रवार रात को देशनोक पहुंचकर मां करणी के दर्शन किए।मन्दिर में विशेष पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली के लिए प्रार्थना की।मंत्री चौधरी का श्री करणी मन्दिर निजी प्रन्यास द्वारा पारंपरिक स्वागत किया गया।
इस अवसर पर प्रन्यास अध्यक्ष बादल सिंह,उपाध्यक्ष सीता दान,सचिव वासुदेव,मंडलीय चारण सभा के अध्यक्ष भंवर दान,ट्रस्टी अशोक दान,देवेंद्र चारण आदि मौजूद रहे।