Breaking newsयुवाराजस्थानलोकल न्यूज़शिक्षा
जिला स्तरीय विज्ञान मेले में भाग लेने देशनोक पीएम श्री करणी राजकीय उमावि का प्रतिभागी विद्यार्थी दल रवाना

अबतक इंडिया न्यूज 7 अक्टूबर देशनोक । शहीद मेजर पूर्ण सिंह राजकीय फ़ोर्ट माध्यमिक विद्यालय में जिला स्तरीय विज्ञान मेले में भाग लेने देशनोक पीएम श्री करणी राजकीय उमावि का प्रतिभागी विद्यार्थी दल को आज शाला के प्रधानाचार्य शक्ति प्रसन्न बीठू ने उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रेरणा के साथ रवाना किया।
शहीद मेजर पूर्ण सिंह राजकीय फ़ोर्ट माध्यमिक विद्यालय बीकानेर में जिला स्तरीय विज्ञान मेला 9 अक्टूबर तक चलेगा.विज्ञान मेले में मॉडल प्रदर्शन, सेमिनार व क्विज प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेगी। विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा। शुभारंभ समारोह में जिला शिक्षा अधिकारी सहित कई विभागीय अधिकारी शिरकत करेंगे।