Breaking newsटॉप न्यूज़युवाराजस्थान

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय किलचु देवड़ान में निपुण मेला आयोजित

अबतक इंडिया न्यूज 2 अक्टूबर देशनोक । बुधवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय किलचु देवड़ान में निपुण मेला आयोजित किया गया । यह जानकारी शाला प्रधानाचार्य प्रेरणा चौधरी ने दी। निपुण मेला प्रभारी वीणा यादव के नेतृत्व में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।

उप- प्राचार्य अनिता बिश्नोई के नेतृत्व में निर्णायक मंडल ने विद्यार्थियों की गतिविधियों का अवलोकन किया एवं परिणाम घोषित किए । निपुण मेले का  धीरज कुमार बारठ, ममता मेहँदीरता, नरेश कंवर शेखावत ने निरीक्षण किया ।

इस अवसर पर श्याम सुंदर विश्नोई, डॉ प्रेम प्रताप व्यास, राकेश पारीक, मनीषा राठौड़  एवं कांता चौहान उपस्थित रहे । प्रधानाचार्य प्रेरणा चौधरी, उप-प्राचार्य अनिता बिश्नोई एवं धीरज कुमार बारठ ने पुरस्कार वितरित किए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!