देशनोक करणी माता मंदिर में घटस्थापना के साथ नवरात्रा मेले का शुभारंभ, उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

अबतक इंडिया न्यूज देशनोक 3 अक्टूबर । देशनोक करणी माता मंदिर में आज गुरुवार को पूर्व निर्धारित शुभ मुहूर्त सुबह 9.55 से 11.30 बजे के मध्य मंदिर के शास्त्रोंक्त आचार्य नरेन्द्र कुमार मिश्र के सान्निध्य में विधिपूर्वक घटस्थापना की गई। घटस्थापना के समापन पर महा आरती व महाभोग का आयोजन किया गया। इससे पूर्व माँ करणी की प्रतिमा विशेष श्रृंगार किया गया।
नवरात्रा की पूर्व रात्रि को ही पैदल यात्रियों के जत्थे पहुँचने शुरू हो गए। श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ पूरी रात मंदिर के पट खुले रहे। माँ करणी के गगनचुम्बी जयकारों के साथ श्रद्धालुओं के जत्थे निरंतर पहुँच रहे है।
प्रन्यास अध्यक्ष बादल सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधाओं व सुरक्षा के लिए प्रन्यास द्वारा माकूल व्यवस्था की गई है। यातायात व यात्री सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन द्वारा भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। साथ ही सीसीटीवी कैमरों के जरिए सुरक्षा इंतजाम व व्यवस्थाओं पर नजर रखी जा रही है।वहानों की पार्किंग के लिए करणी सागर मैदान पर व्यवस्था की गई है।