विदाई से पहले मानसून का U-टर्न, आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

अबतक इंडिया न्यूज 8 अक्टूबर । विदाई के साथ ही उत्तर भारत में एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होने लगा है. इसके असर के चलते विदाई लेता मानसून जाते-जाते राजस्थान के बीकानेर जिले को भिगोने वाला है. आज बीकानेर में कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है. हालांकि इस वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर 9 अक्टूबर को भी रह सकता है.
जानकारी के अनुसार, राजस्थान में मानसून की विदाई हो चुकी है, वहीं, विदाई के साथ ही एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है, जिसके असर के चलते मरुधरा की कुछ जगहों पर छिटपुट बारिश दर्ज की जा सकती है.मौसम केंद्र जयपुर की जानकारी के अनुसार, आज 8 अक्टबूर मंगलवार को राजस्थान के टोंक, पाली, अजमेर, भीलवाड़ा, जोधपुर आदि जिलों में हल्की-फुल्की बारिश की संभावना है. इसके चलते यलो अलर्ट जारी किया गया है.
आज मरुधरा के बीकानेर जिले के साथ-साथ आसपास के जिलों गंगानगर, हनुमानगढ़ में भी बादल छाए रहने के आसार हैं. इन जगहों पर बूंदाबांदी के आसार हैं.एक्टिव हुए नए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर 9 अक्टूबर को भी रह सकता है. मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार, आज मंगलवार को लगभग 10 जिलों में धीमी बारिश की संभावना है.मामूली बारिश के असर के चलते अचानक बढ़ रहे तापमान में फिर से गिरावट दर्ज की जा सकती है. बीते सोमवार की बात करें तो पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश दर्ज की गई. वहीं, पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क बना रहा.
बारिश को लेकर मौसम विभाग का नया अलर्ट
मौसम विभाग की मानें, तो इस सप्ताह राज्य में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है. प्रदेश के अधिकतर जिलों में तेज धूप और गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. मौसम विभाग के अनुसार, अभी अक्टूबर गर्मी का सितम जारी रहेगा. वहीं, नवंबर के शुरुआती सप्ताह में प्रदेश में ठंड दस्तक दे सकती है.