राजस्थान में मानसून की वापसी,बीकानेर सहित इन जिलों में बारिश होने की संभावना

अबतक इंडिया न्यूज 6 अक्टूबर । राजस्थान में मानसून की वापसी हो चुकी है, लेकिन इसके बावजूद कई जिलों में बारिश होने की संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार, आज प्रदेश के उत्तरी क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, खासकर गंगानगर, चूरू और हनुमानगढ़ में.
छाए हुए थे काले बादल
शनिवार शाम को इन जिलों में काले बादल छाए हुए थे और कहीं-कहीं पर बिजली भी चमक रही थी. इस बार की बंपर बारिश से किसानों की फसलों को लाभ पहुंचा है, लेकिन ज्यादा बारिश के कारण कई जगहों पर नुकसान भी हुआ है. मौसम विभाग ने तीन जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है.
इन जिलों मे बारिश की संभावना
राजस्थान में पिछले तीन दिनों से मौसम साफ है, और अगले दो दिनों तक भी साफ मौसम बने रहने की संभावना है. लेकिन मंगलवार 8 अक्टूबर से प्रदेश के 10 जिलों में बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरी और पश्चिमी क्षेत्र में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है, जिसमें हनुमानगढ़, चूरू, सीकर, झुंझुनू, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, अजमेर और बीकानेर जिलों में बारिश की संभावना है.
बना हुआ है गर्मी का प्रकोप
राजस्थान के कई जिलों में दिन के समय गर्मी का प्रकोप बना हुआ है, लेकिन बादलों की आवाजाही से आम जनता को गर्मी से थोड़ी राहत मिल रही है. गुरुवार को प्रदेश के 6 जिलों में तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया, जबकि गंगानगर में यह 41 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया. आगामी कुछ दिनों तक दिन में गर्मी बनी रहेगी, लेकिन अक्टूबर के अंतिम दिनों और नवंबर के पहले सप्ताह में ठंड बढ़नी शुरू हो जाएगी. वर्तमान में, रात्रि के दौरान मामूली ठंडक बनने लगी है, जो आगे बढ़कर सर्दी की शुरुआत का संकेत दे रही है.