कोलायत मेले को लेकर विधायक अंशुमान सिंह भाटी एक्टिव मोड पर,तैयारियों का लिया जायजा ,स्थानीय स्तर पर कमेटी गठन का दिया निर्देश

अबतक इंडिया न्यूज कोलायत 27 अक्टूबर । पश्चिम राजस्थान के हरिद्वार कहे जाने वाले बीकानेर जिले के श्री कोलायत के श्री कपिलमुनि की तपोस्थली पर कार्तिक पूर्णिमा पर हर वर्ष भरने वाले मेले को लेकर कोलायत विधायक शनिवार शाम को कोलायत पहुँचे । विधायक भाटी ने मुख्य घाट पर शनिवार से शुरू हुए सफाई अभियान को लेकर निरीक्षण किया और भामाशाहों का आभार जताया ।
इस दौरान विधायक भाटी ने पंच मंदिर सहित सभी जगह पर रोशनी की व्यवस्था , साफ सफाई और साज सजावट का भी जायजा लिया । इस दौरान विधायक भाटी ने कोलायत मेले को लेकर एक स्थानीय स्तर पर कमेटी बनाने के निर्देश दिए जो कोलायत मेले को लेकर कार्य करेगी । विधायक भाटी ने बताया राजस्थान और पुरे देशभर का प्रसिद्ध कार्तिक पूर्णिमा मेले पर हर वर्ष की भांति इस बार भी लाखों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाएंगे । कार्तिक पूर्णिमा को लगने वाले मेले को लेकर प्रशासन,भामाशाहों और ग्रामीणों के सहयोग से कोलायत मेले को भव्य बनाया जायेगा जिससे आने वाले यात्रियों को आस्था की डुबकी लगाने मे किसी भी तरह की परेशानी ना हो। साथ ही मंगलवार को कोलायत मेले को लेकर एक समीक्षा बैठक रखी गयी है जिससे मेले को लेकर कार्यक्रम की रूप रेखा बनाई जाएगी.।