Breaking newsटॉप न्यूज़धर्मपर्यावरणराजस्थानलोकल न्यूज़

श्री करणी गौशाला की वार्षिक सभा मे विकास कार्यो के कई प्रस्ताव पारित, गौशाला को 18 बीघा खेत देनेवाले भामाशाह सांड व दुग्गड़ का हुआ सम्मान

अबतक इंडिया न्यूज 9 अक्टूबर । बुधवार को देशनोक में श्री करणी गौशाला की वार्षिक सभा गौशाला संरक्षक व भामाशाह सुंदरलाल दुग्गड़ की अध्यक्षता में आयोजित की गई।गौशाला अध्यक्ष मूलचंद राठी ने बताया कि वार्षिक सभा मे गौशाला मंत्री कैलाश दान ने वर्षभर का आय-व्यय का लेखा-जोखा के साथ किए गए विकास कार्यो की जानकारी प्रस्तुत की।
गौशाला परिसर की जल निकासी की समस्या के निस्तारण हेतु सीवरेज निर्माण सहित कई आवश्यक विकास कार्यो के प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए ।

भामाशाह दुग्गड़ व सांड का हुआ सम्मान

गौशाला की गायों के लिए हरे चारे की सुलभ उपलब्धता के लिए भामाशाह सुंदरलाल दुग्गड़ व शांतिलाल सांड ने एक 18 बीघा का खेत खरीदकर गौशाला को सुपुर्द किया।इस खेत की कीमत 36 लाख रुपए है।भामाशाह शांतिलाल सांड ने 21 लाख रुपए व भामाशाह सुंदरलाल दुग्गड़ ने 15 लाख रुपए का सहयोग किया।इन दोनों गोप्रेमी भामाशाहों को गौशाला की वार्षिक बैठक में सम्मानित किया ।

वार्षिक बैठक में गौशाला संरक्षक गोपाल दास राठी,उपाध्यक्ष गिरधर दास मूंधड़ा,गौरी शंकर खत्री,नवरतन सांड,पार्षद नथमल सुराणा,प्रमोद कोठारी,शांतिलाल बरड़िया, हनुमान सिंह बारठ,रामनारायण ओझा,कैलाश चंद उपाध्याय,मेघ दान,भंवर गिरी,दामोदर प्रसाद उपाध्याय, सवाई दान बारठ,पूर्व तहसीलदार इंद्र दान सहित गणमान्य मौजूद रहे ।गौशाला अध्यक्ष मूलचंद राठी ने सभी आगंतुकों का आभार जताया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!