
अबतक इंडिया न्यूज 9 अक्टूबर । मंत्रियों के आगे दौड़ने वाली पुलिस एस्कॉर्ट को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने बड़ा बयान दिया है.बीजेपी नेता किरोड़ी लाल मीणा ने मंत्रियों के आगे दौड़ने वाली पुलिस एस्कॉर्ट को लेकर कहा,” यह सर्कुलर में ही नहीं है. बेवजह मंत्रियों के आगे पीछे पुलिस की एस्कॉर्ट दौड़ती है. ऐसे में पुलिस का समय खराब होता है. अगर पुलिस इस समय को आमजन की रक्षा सुरक्षा सहित कानून व्यवस्था बनाए रखने में लगाए तो बेहतर होगा.”
किरोड़ीलाल मीणा ने कहा,” जहां तक मुझे जानकारी है ऐसा कोई सर्कुलर ही नहीं है. उसके बावजूद भी पुलिस की एस्कॉर्ट मंत्रियों के साथ चलती है. मुझे भी एस्कॉर्ट की कोई जरूरत नहीं है. कम से कम मेरे यहां तो पुलिस एस्कॉर्ट नहीं चले. पुलिस का जो काम है वह पुलिस करे ताकि प्रदेश की कानून व्यवस्था बेहतर हो और जनता को भी राहत मिले. किरोड़ी लाल मीणा ने मंत्रियों के साथ चलने वाली एस्कॉर्ट के मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री और गृहमंत्री से मांग की है इस पर वह ध्यान दें.”