Breaking newsचिकित्साटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में डेंगू नियंत्रण अभियान को और गति देने के निर्देश

अबतक इंडिया न्यूज बीकानेर, 24 अक्टूबर। जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक में डेंगू-मलेरिया नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे अभियान को और गति देने पर मंथन हुआ। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल ने विभागीय गतिविधियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिला कलेक्टर द्वारा डेंगू सहित मौसमी बीमारियों की स्थिति की नियमति समीक्षा की जाती है। विभागीय अधिकारी इसे लेकर अतिरिक्त गंभीरता बरतें।मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के अंतर्गत कम प्रगति वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा सैटेलाइट अस्पताल गंगाशहर को प्रत्येक आईपीडी मरीज को मां योजना का लाभ देने तथा स्थिति में सुधार करने का अल्टीमेटम दिया। परिवार कल्याण में दो बच्चों पर नसबंदी बढ़ाने तथा एनसीडी कार्यक्रम के अंतर्गत 100% स्क्रीनिंग के निर्देश भी दिए गए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने समस्त योजनाओं, राष्ट्रीय कार्यक्रमों तथा सेवाओं की प्रगति समीक्षा प्रस्तुत की। उन्होंने संपर्क पोर्टल की शिकायतें तत्काल निपटाने, आरएमएआरस के तहत समस्त पेंडिंग बैठक आयोजित कर मरीजों की सुविधा बढ़ाने के उद्देश्य से व्यय करने तथा समस्त कार्यालय कार्यवाहियों को ई-फाइलिंग पर लाने के निर्देश दिए। एनएचएम सिविल विंग के एक्सइएन जेपी अरोड़ा के साथ समस्त जमीन आवंटन तथा निर्माण कार्यों पर चर्चा की और आवश्यक निर्देश दिए। डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता ने मौसमी बीमारियों पर नियंत्रण, एनसीडी कार्यक्रम तथा आयुष्मान आरोग्य योजना से संबंधित रिपोर्ट प्रस्तुत की जबकि जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुकेश जनागल ने मातृ शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण, एएनसी, डिलीवरी व राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम को लेकर समीक्षा की। डॉ नवल किशोर गुप्ता ने मुख्यमंत्री निशुल्क दवा व जांच योजना की प्रगति प्रस्तुत की। एसडीएम जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ सुनील हर्ष ने प्रत्येक बुखार रोगी को डेंगू का संदिग्ध रोगी मानते हुए उसके घर व आसपास के क्षेत्र में सर्वे करवाने पर जोर दिया। जिला कार्यक्रम अधिकारी सुशील कुमार ने आयुष्मान भारत डिजिटल हेल्थ मिशन के अंतर्गत हेल्थ फैसिलिटी रजिस्ट्रेशन को लेकर समीक्षा की। जिला कार्यक्रम समन्वयक मालकोश आचार्य ने टोबैको फ्री यूथ कैंपेन 2.0 के तहत आयोजित होने वाली गतिविधियों व रिपोर्टिंग पर चर्चा की। विश्व स्वास्थ्य संगठन के एसएमओ डॉ अनुरोध तिवारी ने एईएफआई सर्विलेंस मजबूत करते हुए टीकाकरण सशक्त करने की बात कही। एविडेंस एक्शन के सुनील सिंह द्वारा एनीमिया मुक्त राजस्थान तथा जपाईगो के जीवराज सिंह द्वारा प्रसव वॉच पर जानकारी दी गई। बैठक में समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, ब्लॉक सीएमओ, ब्लाक कार्यक्रम अधिकारी व जिला- उप जिला अस्पताल, सीएचसी- पीएचसी के प्रभारी अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!