हरियाणा चुनाव : हरियाणा के वोटर्स में भारी उत्साह, बूथों पर लगी लाइनें, विनेश फोगाट ने डाला वोट

अबतक इंडिया न्यूज 5 अक्टूबर । हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान का दिन है. यहां की 90 विधानसभा सीटों के लिए शनिवार को मतदान किया जा रहा. 8 अक्टबूर को मतगणना होगी. हरियाणा चुनाव के लिए BJP ने 90 में से 89 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. कांग्रेस ने भी 89 सीटों पर प्रत्याशी खड़े किए हैं. CPM एक सीट पर चुनाव लड़ रही है. JJP-आजाद समाज पार्टी गठबंधन 78 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इनमें से JJP ने 66 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि 12 सीटें ASP को दी गई हैं. ILND 51 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. जबकि उसने अपनी सहयोगी BSP को 35 सीटें दी हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी ने 88 सीटों पर दांव लगाया है. हरियाणा विधानसभा चुनाव में कुल 1031 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें 101 महिलाएं हैं.
मतदान शुरू हुआ
हरियाणा में कड़ी सुरक्षा के बीच पोलिंग बूथ पर वोटिंग शुरू हो गयी है. यहां सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक वोटिंग होनी है. इस दौरान मतदाता बूथ पर अपने साथ मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे.
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने वोट डाला
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर वोट डालने के लिए करनाल के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि लोगों को आज अपना वोट डालना चाहिए. प्रशासन ने सभी व्यवस्थाएं कर ली हैं और चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से होंगे. भाजपा को जीत का भरोसा है और हम तीसरी बार राज्य में सरकार बनाएंगे.
हिसार सीट पर इनके बीच मुकाबला
हरियाणा में विधानसभा चुनाव की वोटिंग शुरू हो गई है. हिसार विधानसभा सीट से भाजपा के डॉ. कमल गुप्ता, जेजेपी के रविंदर रवि आहूजा, कांग्रेस के राम निवास रारा, इनेलो के श्याम लाल और आप के संजय सातरोड़िया मैदान में हैं.