Breaking newsखेलयुवाराजस्थानराज्य
देशनोक के हर्षवर्धन ने गोल्ड मेडल जीतकर रचा इतिहास, बढ़ाया देशनोक का गौरव

अबतक इंडिया न्यूज देशनोक 19 अक्टूबर । 68 वीं जिला स्तरीय एथलीट प्रतियोगिता में शनिवार को देशनोक पीएम श्री राजकीय करणी उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थी हर्षवर्धन दीपावत ने जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। इस इतिहासिक प्रदर्शन से देशनोक में ख़ुशी की लहर छा गई।
विद्यालय की शारीरिक शिक्षिका सुबिता कड़वासरा ने बताया की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बरसिंहसर में आयोजित जिला स्तरीय एथलीट प्रतियोगिता अंडर -17 में जेवलिन थ्रो (60 मीटर थ्रो )में देशनोक पीएम श्री राजकीय करणी उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र हर्षवर्धन दीपावत पुत्र हिंगलाज दान ने गोल्ड मेडल जीता है। शाला प्रधानाचार्य शक्ति प्रसन्न बीठू ने हर्षवर्धन की इतिहासिक जीत पर प्रसन्नता व्यक्त की है।