Breaking newsटॉप न्यूज़देशयुवाराजस्थान
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय किलचु देवड़ान में गाँधी व शास्त्री की जयंती मनाई

अबतक इंडिया न्यूज देशनोक 2 अक्टूबर । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय किलचु देवड़ान में गाँधी जयंती मनाई गई । शाला की प्रधानाचार्य प्रेरणा चौधरी ने बताया कि आज शाला में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की जयंती मनाई l इस अवसर उप-प्राचार्य अनिता बिश्नोई ने महात्मा गाँधी की जीवनी के बारे मे बताया lविद्यार्थियों को बापू के संदेश व सिद्धांतों को जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया ।
इस अवसर पर धीरज कुमार बारठ ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भारत का लाल बताते हुए याद कर संबोधन दिया ।साथ ही शास्त्री के जय जवान जय किसान नारे की महत्ता की जानकारी देते हुए दोनों महापुरुषों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर नरेश कंवर, ममता मेहँदीरता ,श्याम सुंदर विश्नोई, कांता चौहान, डॉ प्रेम प्रताप ,राकेश पारीक,प्रकाश चंद गोयल आदि उपस्थित रहे ।