Breaking newsटॉप न्यूज़भारतीय सेनायुवाराजस्थान

पूर्व विधायक श्री राम व मकराना प्रधान सुमिता ने शहीद की मूर्ति का किया अनावरण

अबतक इंडिया न्यूज मकराना 1 अक्टूबर । मंगलवार को शहीद  प्रेमाराम बाना की मूर्ति का अनावरण  ग्राम सुथली ग्राम पंचायत कूकडोड़ में किया गया । मूर्ति अनावरण के दौरान पूर्व विधायक श्री राम भींचर ,भाजपा प्रत्याशी व प्रधान सुमिता भींचर ने शहीद की मूर्ति का अनावरण किया ।

इस दौरान प्रेमाराम  बाना के पिताजी  बिरमाराम  बाना, उनकी माताजी रुकमा देवी , पत्नी धन्नी देवी, उनके बच्चे मोनिका और सुमेश ,उनके भाई तुलछा राम , डालाराम , सरवन राम  बाना,सरपंच बिदामी देवी , भवानी सिंह  पूर्व सरपंच, धर्माराम बाना, राजूराम बाना ,अर्जुन राम , नेटरवाल ,राम  नेटरवाल, हीराराम  बिजारणिया, अर्जुन राम  बाना आदि सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे। इस दौरान पूर्व विधायक व प्रधान सुमिता भींचर की तरफ से आर्थिक सहयोग भी किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!