Breaking newsटॉप न्यूज़देशराजनीतिराजस्थान
पीएम ई-बस सेवा योजना के लिए गोचर में भूमि आवंटन पर भड़के पूर्व मंत्री भाटी, अनिश्चितकालीन धरने की दी चेतावनी

अबतक इंडिया न्यूज बीकानेर 4 अक्टूबर । शरह नथानियन गोचर भूमि पर एक बार फिर राज्य सरकार व जिला प्रशासन ने सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को ताक पर रखकर बस डिपो के लिए भूमि आवंटन कर दी।पीएम ई-बस योजना के तहत बस डिपो के लिए बीकानेर जिला प्रशासन द्वारा बीकानेर नगर निगम को भूमि आवंटन का ताजा मामला उजागर हुआ है।सीएम भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी ने बस डिपो के लिए गोचर से इतर अन्यत्र भूमि आवंटन की मांग की है।साथ ही उनकी मांग नहीं मानने पर अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी दी है।
पत्र में पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी ने 2012 में शरह नथानियान गोचर में स्वर्ण जयंती सड़क निर्माण कार्य व पत्थर मंडी खोलने के खिलाफ दिए गए धरने का हवाला देते हुए प्रशासन के साथ हुए लिखित समझौते की बात कही है।साथ ही पूर्व मंत्री भाटी ने सुप्रीम कोर्ट व हाई कोर्ट के गोचर से सम्बंधित कई निर्णयों का हवाला दिया है।
सीएम को लिखे पत्र में पूर्व मंत्री भाटी ने साफतौर पर चेतावनी दी है कि अगर शरह नथानिया गोचर भूमि से किसी प्रकार की छेड़छाड़ की गई तो फिर एकबार बड़ा जन आंदोलन किया जायेगा।
गौरतलब है कि 2022 में पूर्व मंत्री भाटी ने
शरह नथानिया गोचर भूमि के संरक्षण के लिए अनिश्चितकालीन धरना देकर बड़ा आंदोलन किया था।गोचर की सुरक्षा के लिए जनसहयोग से 40 किलो मीटर की दीवार का निर्माण कार्य शुरू किया था। डेढ़ माह से अधिक धरना अवधि के बाद जिला प्रशासन के माध्यम से राज्य सरकार से समझौता हुआ था। स्वार्थपरक इस राजनीतिक युग मे सरकारे बार बार लिखित समझौतों को भूल जाती है ।फिर वहीं गलतियां दोहराती जिसके लिए उन्हें अंततः जन आंदोलन के समक्ष झुकना पड़ता है ।