
अबतक इंडिया न्यूज 27 अक्टूबर । सोशल मीडिया पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को फॉलो करना दो आरोपियों को महंगा पड़ गया. विकास बराला और प्रकाश जाट ने अपने व्हाट्सएप डीपी पर लॉरेंस बिश्नोई की तस्वीर लगा रखी थी, जिसे सामोद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. यह कार्रवाई जयपुर ग्रामीण एसपी आनंद शर्मा के निर्देश पर हुई. पुलिस मुख्यालय से गैंगस्टर के फॉलोअर्स के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश मिले थे. इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.
जयपुर ग्रामीण की सामोद थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.सामोद थानाधिकारी धर्मसिंह ने बताया कि आरोपी विकास बराला,प्रकाश जाट को गिरफ्तार किया हैं.
पुलिस मुख्यालय के आदेश पर जयपुर ग्रामीण एसपी आनंद शर्मा के निर्देश पर गैंगस्टर को फॉलो करने…उनकी रॉबिनहुड पोस्ट को लाइक ओर शेयर करने करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई हैं.पुलिस ने युवाओं से असामाजिक तत्व,गैंग्स्टर को फॉलो करने,उनकी पोस्ट को लाइक और शेयर नहीं करने की अपील की हैं.