Breaking newsटॉप न्यूज़देशराजस्थान

ओडिशा के करीब पहुंचा ‘दाना’ , 120KM की रफ्तार, समुद्री लहरों में उफान और हाई अलर्ट पर 2 राज्य…

अबतक इंडिया न्यूज 24 अक्टूबर । चक्रवाती तूफान दाना ओडिशा और बंगाल में तबाही मचा सकता है. ये तूफान गुरुवार को ओडिशा के तट के करीब पहुंच गया है. ओडिशा के कई इलाकों में भारी बारिश हुई है. तूफानी हवाओं से जनजीवन अस्त-व्यस्त हुआ है. शुक्रवार तड़के चक्रवाती तूफान का ओडिशा और बंगाल में भारी असर देखने को मिल सकता है. इस दौरान 120 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.मौसम विभाग का कहना है कि दाना के उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और 25 अक्टूबर की सुबह तक पुरी और सागर द्वीप के बीच उत्तरी ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तट को पार करने की संभावना है. इसको देखते हुए अधिकारियों ने गुरुवार को श्रद्धालुओं को पुरी के जगन्नाथ मंदिर में न जाने की सलाह दी

‘दाना’ की आहट भर से उखड़ जा रहे पेड़

भुवनेश्वर के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र की निदेशक मनोरमा मोहंती ने बताया कि चक्रवाती तूफान ‘दाना’ के पश्चिम और पश्चिम-दक्षिण की ओर जाने की संभावना है, जिससे 26 अक्टूबर के आसपास दक्षिणी ओडिशा में बारिश हो सकती है. हालांकि, भूस्खलन होने और हवा की रफ्तार के अनुमान में बदलाव की संभावना नहीं है. वहीं ‘दाना’ की आहट भर से ही पेड़ उखड़ गए हैं. बालासोर, भद्रक, भीतरकनिका और पुरी के कुछ इलाकों में सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं, जिससे आवागमन बाधित हुआ है.

5 राज्यों में NDRF की 56 टीमें तैनात

NDRF ने ‘दाना’ चक्रवात के मद्देनजर ओडिशा और पश्चिम बंगाल समेत पांच राज्यों में कुल 56 टीम तैनात की हैं. ओडिशा में 20 टीमें तैनात हैं, जिनमें से एक रिजर्व में है, जबकि पश्चिम बंगाल में 17 में से 13 रिजर्व हैं. NDRF के अलावा संबंधित राज्य की SDRF टीम इन इलाकों में तैनात है. NDRF ने आंध्र प्रदेश और झारखंड में नौ-नौ, जबकि छत्तीसगढ़ में एक टीम तैनात की है, क्योंकि चक्रवात के आने के बाद इन राज्यों में भारी बारिश और बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो सकती है.

भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) ने कहा कि वह हाई अलर्ट पर हैं और उसने बंगाल की खाड़ी पर किसी भी आकस्मिक स्थिति पर त्वरित प्रतिक्रिया देने के लिए जहाजों और विमानों को तैनात कर दिया है. इस बीच, NDRF ने कहा कि उसने किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए दक्षिण बंगाल में कई टीम तैनात की हैं.

‘दाना’ के चलते 16 उड़ानें रद्द की गईं

वहीं दाना के बढ़ते कदम को देखते भुवनेश्वर स्थित बीजू पटनायक इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गुरुवार यानि आज शाम से उड़ानों का परिचालन 16 घंटों के लिए निलंबित रहेगा. जारी बयान में बताया गया है कि चक्रवाती तूफान दाना के कारण 24 अक्टूबर को शाम पांच बजे से 25 अक्टूबर को सुबह नौ बजे तक हवाई अड्डे का परिचालन निलंबित रहेगा. अधिकारियों ने बताया कि भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर प्रतिदिन 100 से अधिक उड़ानें संचालित होती हैं, जिनमें लगभग 15 हजार लोग यात्रा करते हैं.

190 लोकल ट्रेनें रद्द की गईं

दाना के मद्देनजर पूर्वी रेलवे अपने सियालदह मंडल में गुरुवार रात आठ बजे से शुक्रवार सुबह 10 बजे तक 190 लोकल ट्रेन का परिचालन नहीं करेगा. वहीं दक्षिण पूर्व रेलवे ने मंगलवार को घोषणा की थी कि चक्रवात के मद्देनजर उसके क्षेत्र से चलने वाली 150 से अधिक एक्सप्रेस और यात्री ट्रेन रद्द कर दी गई हैं. पूर्वी रेलवे ने भी बीते मंगलवार को ही अपने क्षेत्र से गुजरने वाली करीब 198 ट्रेन रद्द कर दी थीं.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!