सेवा धाम बालक छात्रावास के बालकों को मिले पांच कम्प्यूटर सेट,भामशाह पंवार का जताया आभार

अबतक इंडिया न्यूज 3 अक्टूबर बीकानेर । सेवाभारती संस्थान बीकानेर द्वारा संचालित सेवाधाम बालक छात्रावास में आज शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन को छात्रावास के बालकों के लिए तकनीकी शिक्षा की दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास करते हुए प्रख्यात समाज सेवी पंकज पंवार एवं किसान संघ के प्रान्तीय मंत्री भवानीशंकर जाजड़ा की प्रेरणा से भामाशाह ने छात्रावास को “पांच कम्प्यूटर सेट व सम्पूर्ण कम्प्यूटर फर्नीचर” ऩि:शुल्क भेंट किया हैं।
आज कम्प्यूटर भेंट करते समय पंकज पंवार ने “कम्प्यूटर – कक्ष के फर्नीचर कार्य की घोषणा” करते हुए उसी समय कार्य प्रारम्भ करवा दिया।
आज के कम्प्यूटर भेंट के अवसर पर सेवाभारती के विभाग संगठन मंत्री बाबूलाल, प्रकल्प प्रमुख सोमनाथ, किसान संघ के प्रान्त मंत्री भवानीशंकर जाजड़ा, जिला मीडिया प्रभारी ऱघुवीर शर्मा, पूनमचंद गोदारा, श्रीनिवास पंचारिया एवं कई गणमान्य व्यक्तियों सहित छात्रावास के बालक उपस्थित रहें। इस अवसर पर पंवार ने बताया कि इस प्रकार के नेक कार्य नीमित भामाशाहों से ओर सहयोग दिलाकर छात्रावास की प्रगति के लिए कार्य करेंगे। इसी अवसर पर बाबूलाल ने पंकज पंवार एवं भवानीशंकर जाजड़ा का इस प्रकार के करवाये गये सहयोग के लिए धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया।