झारखंड के लिए बीजेपी ने जारी की 66 उम्मीदवारों की लिस्ट, चंपाई सोरेन को यहां से दिया टिकट

अबतक इंडिया न्यूज 19 अक्टूबर । झारखंड के लिए बीजेपी ने 66 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी है. सीता सोरेन को पार्टी ने जामताड़ा से टिकट दिया है. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष बाबूलाल मरांडी (Babu Lal Marandi) को धनवार से चुनावी मैदान में उतारा है.
इस 66 प्रत्याशियों की सूची में पूर्व सीएम चंपाई सोरेन, गीता बालमुचू, पूर्व सांसद गीता कोड़ा, मीरा मुंडा का नाम भी शामिल है. चंपाई सोरेन सरायकेला से चुनाव लड़ेंगे. चंपाई सोरेन ने पिछले चुनाव जेएमएम के टिकट से लड़ा था.
चंपाई सोरेन के बेटे को भी मिला टिकट
दुमका से बीजेपी ने सुनील सोरेन को टिकट दिया है. सुनील सोरेन बीजेपी से 2019 में सांसद रहे. हालांकि 2024 के चुनाव में उनका टिकट काटकर जेएमएम से बीजेपी में शामिल हुईं सीता सोरेन को टिकट दे दिया गया था. वहीं चंपई सोरेन को अपनी परंपरागत सीट सरायकेला से टिकट मिला है. चंपई सोरेन के बेटे को भी टिकट मिला. बाबूलाल सोरेन को पार्टी ने घाटशिला से उम्मीदवार बनाया है.
लोबिन हेम्ब्रम को भी बनाया प्रत्याशी
वहीं जेएमएम से बीजेपी में शामिल हुए लोबिन हेम्ब्रम को भी बीजेपी ने बनाया उम्मीदवार. जेएमएम के फ्लोर टेस्ट में बगावत करने वाले लोबिन हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए थे.