Breaking newsअजब -गजबधर्मयुवाराजनीतिराजस्थान

बीकानेर में गजब दशहरा !कोटगेट रेलवे फाटक का पुतला दहन ,रेलवे फाटक हटाओ बीकानेर बचाओ के लगाए नारे

अबतक इंडिया न्यूज 12 अक्टूबर बीकानेर ।  शनिवार को  बीकानेर के व्यापारियों ,कर्मचारी ,मजदूर व आमजन ने रेलवे फाटक की समस्या को लेकर कोटगेट पर प्रदर्शन किया।  प्रदर्शन के बाद आज दशहरे के दिन रावण रूपी रेलवे फाटक का पुतला जलाया गया । प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए योगेंद्र कुमार शर्मा योगी ने कहा कि 70 वर्ष में बीकानेर का प्रतिनिधित्व विभिन्न राजनीतिक दलों के सांसदों  व  विधायकों ने किया । राज्य सरकार में मंत्री रहे  , केंद्र सरकार में मंत्री हैं किंतु बीकानेर के नासूर रेलवे फाटक का समाधान नहीं हो सका ।  योगी ने कहा कि अंडरपास सांखला फाटक पर किसी भी तरह से सफल नहीं हो सकता।  हॉस्पिटल रोड का अंडरपास इसका ज्वलंत उदाहरण है । किसी भी नागरिक की दुकान या मकान की तोड़फोड़ के बिना  यदि कोई समाधान है तो वह एकमात्र एलिवेटेड ट्रैक का ही है।  प्रदर्शनकारियों ने ” रेलवे फाटक हटाओ ,बीकानेर बचाओ”, बीकानेर का रावण कौन रेलवे फाटक रेलवे फाटक, रेलवे फाटक की समस्या का समाधान करो आदि नारे  लगाएं।  प्रदर्शन में प्रेम खंडेलवाल, मयूर सहल ,विलियम शर्मा, तपन, जेपी वर्मा ,गुल्लू ,रामदेव राठौर, नरपत सेठिया, सुरेश गहलोत ,विजय शंकर गहलोत ,राजकुमार भाटिया, बजरंग बंजारा, भवानी शंकर गहलोत, किशोर कसेरा, प्रेम सांखला, दिनेश भाटी, अमित गहलोत आदि ने भाग लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!