Breaking newsटॉप न्यूज़युवाराजनीतिराजस्थान

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी का 24वा बीकानेर नगर सम्मेलन संपन्न,ज्वलंत जनसमस्याओं पर रहा फोकस

अबतक इंडिया न्यूज बीकानेर 27 अक्टूबर । भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी का 24वा बीकानेर नगर सम्मेलन आज शाम 5 बजे कामरेड बुद्धदेव भट्टाचार्य नगर गंगाशहर में आयोजित किया गया। सम्मेलन का झंडा रोहण नगर सचिव कॉमरेड सुंदरलाल बेनीवाल ने किया। शहीद वेदी पर फूल चढ़ाकर शहीदों को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि के बाद नगर सम्मेलन के संचालन हेतु सर्व समिति से अध्यक्ष मंडल में कॉमरेड सरल विशारद व कामिनी सक्सेना को चुना गया। इसके पश्चात सम्मेलन में नगर सचिव ने शोक प्रस्ताव पढ़ते हुए पार्टी महासचिव कॉमरेड सीताराम येचूरी, कामरेड बुद्धदेव भट्टाचार्य, कुमार शिराल कर, कामरेड बृजलाल भादू, सीटू राज्य उपाध्यक्ष रामदेव सिंह टाकरिया के सुपुत्र पंकज टाकरिया,किसान आंदोलन में शहीद हुए 700 किसानों तथा अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय, प्रदेश में वामपंथी,जनवादी,लोकतांत्रिक आंदोलन में शहीद हुए समस्त शहीदों, रूस, यूक्रेन व इजरायल, फिलिस्तीन युद्ध में मारे गए निर्दोष लोगों को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

अध्यक्षीय उद्बोधन कॉमरेड सरल विशारद ने देते हुए कहा की सीपीआईएम अपने कार्यकर्ताओं को संघर्ष करना सिखाती है। जनता के मुद्दों के लिए हमारा कैडर चाहे विद्यार्थी, नौजवान, मजदूर, किसान, कर्मचारी, व्यापारी, महिला हो उसके लिए संघर्ष करता है। कम्युनिस्ट पार्टी का रास्ता सर्पिला होता है जहां पर ठहराव नहीं होता है आपस में वाद, विवाद होता है पार्टी में वैचारिक टकराव होता है लेकिन निर्णय सर्वसम्मति से ही होते हैं। निर्णय के बाद पार्टी के साथियों को उसे पर अमल करना होता है। कम्युनिस्ट को फैसले के बाद के बाद संघर्ष करना होता है, संघर्ष बहुत जरूरी है, शिक्षा व संघर्ष जरूरी है, जनता के लिए हर हाल में लड़ना ही होता है। कम्युनिस्ट पार्टी में काम करते-करते ही जीवन को पूरा करता है। इसके पश्चात महंगाई के खिलाफ, नशे की बढ़ती प्रवृत्ति के खिलाफ, बेरोजगारी के खिलाफ, बिजली की बढ़ती दरों व बिजली कंपनियां के खिलाफ, बीकानेर शहर की सड़कों व कॉलोनी में नाली सड़कों के निर्माण के लिए, बीकानेर में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए, सवालखी की तलाई को सीवरेज से जोड़ने,निजीकरण के खिलाफ, सौर ऊर्जा प्लांट के कारण पेड़ों की कटाई के खिलाफ, बीकानेर में कानून व्यवस्था को ठीक करने के लिए, कोलायत में नहरी पानी व बिजली के संकट को दुरुस्त करने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया। जिसे सर्वसम्मति से सम्मेलन में उपस्थित प्रतिनिधियों ने पारित किया।


इसके पश्चात नगर सचिव कामरेड सुंदरलाल बेनीवाल ने पिछले तीन साल के कार्यकाल की रिपोर्ट प्रस्तुत की। रिपोर्ट पर बहस में रमेश मित्तड़,रहमत चौहान, रमजानी,अनिल बारूपाल, हाजरा, मोहर सिंह, अशोक पुरोहित, रजिया, निंबाराम डूडी इत्यादि ने भाग लिया और बहस के पश्चात नगर सचिव सुंदरलाल बेनीवाल ने बहस का जवाब भी प्रस्तुत किया। इसी क्रम में नई नगर कार्यकारिणी का चुनाव किया गया। जिसमें सर्व सम्मति से कॉमरेड बजरंग छिपा को नगर सचिव चुना गया। सुंदरलाल बेनीवाल, निंबाराम डूडी,सरल विशारद,मूलचंद खत्री,अशोक पुरोहित, अनिल बारूपाल, मोहर सिंह, सीमा जैन, रमेश मित्तड़, कामिनी सक्सेना, कैलाश बिश्नोई, हाजरा बानो, रामनिवास सारण और रमजानी को नगर कमेटी सदस्य चुना गया। इसके पश्चात अध्यक्ष मंडल की कामिनी सक्सेना ने समापन भाषण देते हुए कहा कि वर्तमान में राजनीति के गिरते स्तर के कारण सीपीएम की जिम्मेदारी और ज्यादा बढ़ जाती है। हमें पार्टी के संविधान को सर्वोपरि रखते हुए काम करना होगा। क्योंकि सीपीएम ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो बिना किसी भेदभाव के समाज के तमाम वर्गों के हकों के लिए संघर्ष करती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!