
अबतक इंडिया न्यूज 29 अक्टूबर । लक्ष्मणगढ़ में भीषण सड़क हादसा हो गया. इस सड़क हादसे में मौके पर ही 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. सालासर की तरफ से आ रही बस पुलिया से टकरा गई.सालासर की तरफ से आ रही बस पुलिया से टकराने के कारण ऑन द स्पॉट 5 लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा 35 से ज्यादा लोग घायल हो गए. घायलों को लक्ष्मणगढ़ अस्पताल ले जाया गया है. जहां पर उनका उपचार जारी है. मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई है. वहीं लक्ष्मणगढ़ पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी है.
लक्ष्मणगढ़ थाने के एएसआई रामदेव सिंह ने बताया कि यात्रियों से भरी एक बस सालासर से नवलगढ़ जा रही थी. इस बीच लक्ष्मणगढ़ में तेज रफ्तार बस संतुलन बिगड़ने पर पुलिया से जा टकराई. हादसे में 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 3 अन्य यात्रियों की अस्पताल में मौत हुई है. वहीं, इस भीषण सड़क हादसे में 33 यात्री घायल हुए हैं. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को लक्ष्मणगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है, जबकि मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवाया है.