Breaking newsटॉप न्यूज़युवाराजस्थानलोकल न्यूज़शिक्षा
पीएम श्री करणी राजकीय उमावि में मानक क्विज प्रतियोगिता के विजेता पुरस्कृत

अबतक इंडिया न्यूज देशनोक 2 सितंबर । पीएम श्री करणी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देशनोक में भारतीय मानक ब्यूरो शाखा जयपुर द्वारा गठित मानक क्लब द्वारा इस सत्र की प्रथम गतिविधि मानक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 28 अगस्त 2024 को किया गया था । इस प्रतियोगिता में मानक क्लब के सदस्य 23 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
विजेता विद्यार्थियों को सोमवार को शाला प्रधानाचार्य शक्ति प्रसन्न बीठू द्वारा पुरस्कार और प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस कार्यक्रम में मोहन दान बारठ,धर्मेंद्र गोदारा, राजेंद्र सिंह ,गणपति सोनी, मुकेश सोनी का पूर्ण सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत में मेंटर टीचर श्रीमती तनुजा गर्ग ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।