
अबतक इंडिया न्यूज बीकानेर, 23 सितंबर। साप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) डॉ दुलीचंद मीना ने कहा कि बजट घोषणाओं को जल्द से जल्द क्रियान्वित करें। बजट घोषणाओं के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि समस्त विभाग अपनी घोषणाओं से संबंधित प्रगति रिपोर्ट सीएमआईएस पोर्टल पर अपडेट करें। उन्होंने कहा कि बजट घोषणाओं में भूमि आवंटन संबंधित कार्य का निस्तारण सर्वोच्च प्राथमिकता से करें। सड़कों, आरओबी सहित अन्य निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए इन्हें समय पर पूर्ण करवाएं। इस दौरान खनन, उद्योग, जलदाय, विद्युत, पशुपालन, सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता विभाग सहित अन्य विभागों की बजट घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा की।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) रमेश देव ने विभिन्न विभागों के विकास कार्यों एवं योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक पात्र लोगों तक पहुंचना सुनिश्चित करें। योजनाओं के लाभ से पात्र व्यक्ति वंचित न रहे, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
उन्होंने लेबर कार्ड के संबंध में जानकारी लेते हुए श्रम विभाग को निर्माण श्रमिकों के कार्य स्थलों पर लेबर कार्ड को रिन्यू कराने हेतु कार्मिकों की ड्यूटी लगाने के लिए कहा। मौसमी बीमारियों की रोकथाम एवं बचाव हेतु चिकित्सा विभाग को रैपिड रिस्पांस टीम को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए। नगर निगम को सीवरेज, सड़कों व मुख्य मार्गो पर नियमित साफ सफाई करवाने के निर्देश दिए।
बैठक में नगर निगम उपायुक्त यशपाल आहूजा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश गुप्ता, सार्वजनिक निर्माण विभाग अधीक्षण अभियंता पंकज यादव, संयुक्त श्रम आयुक्त प्रदीप कुमार, जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता सुरेश स्वामी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।