Breaking newsटॉप न्यूज़युवाराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़शिक्षा
राजकीय किलचु उमावि में शिक्षक दिवस पर हुए विभिन्न कार्यक्रम, गुरु-शिष्य परंपरा भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग-विश्नोई

अबतक इंडिया न्यूज 5 सितंबर देशनोक । राजकीय किलचु उमावि में गुरुवार शिक्षक दिवस हर्सोल्लास के साथ मनाया गया।शाला की उप-प्राचार्य श्री मती अनिता विश्नोई ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।शाला के छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों को गुरु दक्षिणा देकर सम्मानित किया।इस अवसर शाला में शिक्षकों की विभिन्न प्रकार प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कर दिए गए।बॉल प्रतियोगिता में धीरज बारठ प्रथम,स्पून प्रतियोगिता में सुमन रॉयल , म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में जमना जीनगर व आशा सोनगरा एवं बैलून प्रतियोगिता में श्याम सुंदर विश्नोई प्रथम स्थान पर रहे।


शिक्षक दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शाला उप-प्राचार्य श्री मती अनिता विश्नोई शिक्षकों के त्याग व समाज निर्माण में आवश्यक महत्ती भूमिका पर प्रकाश डाला।विश्नोई ने कहा कि आदि-अनादि काल से सनातन में गुरु -शिष्य परंपरा हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग रही है।


इस अवसर पर शाला अध्यापिका कांता चौहान ममता मेहंदीरत्ता,वीना यादव,धीरज बारठ ,राकेश पारीक,प्रवीण टाक, प्रकाश चंद गोयल,डॉ प्रेम प्रताप व्यास आदि ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया ।कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम प्रभारी नरेश कंवर शेखावत ने किया।