राजस्थान के इन इलाकों में फिर आसमान से बरसेगी आफत,अलर्ट जारी

अबतक इंडिया न्यूज 16 सितंबर । राजस्थान में तीन दिनों से कमजोर पड़ा मानसून 17 सितंबर से फिर से एक्टिव होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, भरतपुर, कोटा और जयपुर संभाग के जिलों में 17 से 19 सितंबर तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. हालांकि, मौसम विशेषज्ञ इसे मानसून के इस सीजन की आखिरी बारिश का दौर मान रहे हैं. इसके बाद, मानसून के और कमजोर होने की संभावना है.
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
राजस्थान में बारिश की रफ्तार कम हो गई है. बीते 24 घंटों में प्रदेश के कुछ ही इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है. मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक आज राजस्थान में मौसम साफ़ रहेगा, लेकिन शाम होते-होते एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदलने के आसार हैं. IMD की जानकारी के अनुसार 17 और 18 सितंबर को पूर्वी राजस्थान के अलग-अलग जिलों में बारिश होने के आसार हैं.
इन इलाकों में बरसेंगे बदरा
मौसम विभाग ने 17 सितंबर को बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, धौलपुर, झालावाड़, करौली, प्रतापगढ़ और सवाई माधोपुर में गरज चमक के साथ तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है . वहीं, 18 सितंबर को अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, धौलपुर, झालावाड़, करौली के साथ-साथ कोटा, चित्तौड़गढ़ में बारिश होने की संभावना है.