एनडीपीएस एक्ट में जब्त अफीम ,डोडा सहित हजारों किलो नशीला पदार्थ जलाकर किया नष्ट

अबतक इंडिया न्यूज देशनोक 14 सितंबर । एनडीपीएस एक्ट के तहत जिलेभर के थानों में जब्त किए गए अवैध मादक पदार्थो को डीडीसी द्वारा शनिवार को देशनोक थानाक्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर स्थित श्री करणी केमिकल फैक्ट्री में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में नष्ट किया गया। बीकानेर जिले अलग अलग थानों में एनडीपीएस एक्ट के तहत 327 मामले से सम्बंधित जब्त किए गए 14 हजार किलो अवैध डोडा पोस्त,12 हजार किलो अवैध अफीम के हरे पौधे,38 किलो गांजा,884 ग्राम स्मैक, 557 ग्राम एमडी,55 ग्राम एमडीएमए, 62 हजार से अधिक नशीली गोलियां डीडीसी द्वारा जलाकर नष्ट किया गया।
नष्ट किए गए मादक पदार्थो में देशनोक पुलिस द्वारा अलग अलग एनडीपीएस एक्ट के तहत जब्त 114 क्विंटल अफीम के हरे पौधे व 21.34 क्विंटल डोडा पोस्त भी शामिल रहा।
इस कार्यवाही के दौरान बीकानेर पुलिस अधीक्षक तेजेश्वनी गौतम,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्यारेलाल,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दीपक शर्मा,आईपीएस रमेश,देशनोक एसएचओ सुमन शेखावत सहित सभी संबंधित थाना प्रभारी मौजूद रहे।