राजस्थान के 12 से ज्यादा जिलों में होगी अति भारी बारिश! मौसम विभाग ने जारी किया ताजा अपडेट

अबतक इंडिया न्यूज 4 सितंबर । मौसम विभाग ने राजस्थान में मौसम को लेकर ताजा अपडेट जारी कर दिया है. जिसके मुताबिक राजस्थान में फिलहाल बारिश का दौर थमता नजर नहीं आ रहा है. आपको बताते हैं राजस्थान में आज का मौसम कैसा रहेगा.
राजस्थान में आज का मौसम कैसा रहेगा
मौसम विभाग ने राजस्थान के कुछ जिलों में बारिश को लेकर ऑरेंज तो कुछ जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. आज टोंक, जयपुर, जयपुर शहर, सीकर, नागौर, अजमेर, डूंगरपुर, सवाई माधोपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, बूंदी, बारां, कोटा और झालावाड़ जिलों के कुछ इलाकों में मध्यम से तेज बारिश हो सकती है. साथ ही कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश होने की प्रबल संभावना मौसम विभाग ने जताई है. इन जिलों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
इसके अलावा आज ( 4 सितंबर, बुधवार)दौसा, अलवर, करौली, झुंझुनूं, चूरू, बीकानेर, पाली, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बाड़मेर, जालोर और उदयपुर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. इस जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग की बारिश को लेकर किया अलर्ट जारी
मौसम विभाग का कहना है कि बारिश की वजह से निचले इलाकों में जल भराव हो सकता है. साथ ही नदी और नालों में भी पानी की आवक बढ़ सकती है. मौसम विभाग ने अपील की है कि बारिश के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहें. जल भराव इलाकों से दूर रहें. वाहन चालक सावधानी से वाहन चलाएं. साथ ही पेड़ों के नीचे जाने से बचें. मौसम विभाग का कहना है कि बहुत जरूरी होने पर ही घर से निकलें या मौसम के सामान्य होने का इंतजार करें.