Breaking newsखेलयुवाराजस्थानलोकल न्यूज़

शहीद ओमप्रकाश की प्रथम शहादत दिवस पर आयोजित दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता सम्पन्न

अबतक इंडिया न्यूज देशनोक 8 सितंबर । पलाना गांव में शहीद हवलदार ओमप्रकाश सारण की स्मृति में आयोजित दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। शहीद हवलदार ओमप्रकाश सारण कबड्डी टीम पलाना ने एल एन सी बीकानेर टीम को हराकर फाइनल जीता। प्रतियोगिता में कुल 24 टीमों ने भाग लिया। विजेता को 11000 हजार रु. नगद तथा उपविजेता टीम को 5100रु. गांव के जनसहयोग से शहीद पिता नानूराम सारण तथा देशनोक थानाधिकारी सुमन शेखावत द्वारा विजेता ट्रॉफी और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

समापन समारोह में देशनोक थानाधिकारी शेखावत ने कहा कि शहीद की प्रथम पुण्य तिथि पर जनसहयोग से आयोजित दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता में 24 टीमों के 168 खिलाड़ियों ने भाग लिया उसमे सभी खिलाड़ियों ने खेल की भावना से प्रदर्शन किया जिसमे शहीद की टीम विजेता रही साथ ही निर्णायकों ने शांतिपूर्ण खेलों का आयोजन करवाया जो बधाई के पात्र है। इस अवसर पर रामेश्वर लाल सियाग,जगदीश सियाग, मघाराम सियाग, पपुराम कड़वासरा , बजरंग सियाग, रणजीत सियाग दौलत कड़वासरा,ओमप्रकाश कड़वासरा, मानाराम सारण, पपु सियाग सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहें ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!