Breaking newsटॉप न्यूज़युवाराजस्थानलोकल न्यूज़शिक्षा
किलचु सहलोतान राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय में शिक्षक दिवस की धूम

अबतक इंडिया न्यूज देशनोक 5 सितंबर । किलचु सहलोतान में राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय में शिक्षक दिवस मनाया गया।प्रधानाध्यापिका श्री मती सुजाता ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।
शाला के विद्यार्थियों ने गुरु-शिष्य परंपरा का निर्वहन करते हुए शिक्षकों का आदर पूर्वक सम्मान किया। इस अवसर खेलकुद सहित कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।इस दौरान गोपाल विश्नोई,सुनीता चौधरी,नवरतन दैया ने कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।