Breaking newsयुवाराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़शिक्षा
पीएम श्री करणी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देशनोक के विद्यार्थियों ने किया केन्द्रीय विद्यालय का भ्रमण

अबतक इंडिया न्यूज 19 सितंबर देशनोक । पीएम श्री करणी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देशनोक के विद्यार्थियों ने अन्य विद्यालयों के साथ साझेदारी योजना के तहत प्रधानाचार्य शक्ति प्रसन्न बीठू के निर्देशन में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 जयपुर रोड बीकानेर का अवलोकन किया.
केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य महिपाल सिंह ने बच्चों को केंद्रीय विद्यालयों के उद्देश्यों से अवगत कराया तथा समस्त प्रभारी अध्यापकों ने बहुत नजदीक से केंद्रीय विद्यालय की समस्त सुविधाओं और क्रिया पद्धति से बच्चों को अवगत कराया.
इस अवसर पर देशनोक पीएम श्री प्रभारी सुरेंद्र सिंह देपावत, एक्टिविटी के प्रभारी धर्मेंद्र गोदारा, जोगेंद्र बसु आदि उपस्थित रहे . इतने नजदीक से केंद्रीय विद्यालय को जानकर बच्चों में बहुत ही सकारात्मकता का संचार हुआ.