
अबतक इंडिया न्यूज 23 सितंबर नोखा। भारतीय जनता पार्टी नोखा शहर एवं देहात के सदस्यता अभियान की विशेष बैठक पार्टी कार्यालय में प्रभारी छैलू सिंह शेखावत के नेतृत्व में आयोजित हुई । मीटिंग में भारतीय जनता पार्टी नोखा शहर एवं देहात के संयोजक आस करण भट्टड़ ,मंडल अध्यक्ष डॉ महेंद्र संचेती ,ओम सुथार, रामदयाल मेघवाल, रामकुमार नायक, मंगू सिंह ,जिला प्रवक्ता नरेंद्र चौहान आदि ने सदस्यता अभियान को लेकर विशेष परिचर्चा की।
प्रभारी शेखावत ने बताया कि अधिक से अधिक संख्या में भारतीय जनता पार्टी के सदस्य जोड़कर आम जन को भारतीय जनता पार्टी रीति नीति से अवगत कराकर पार्टी में सम्मिलित करें एवं पार्टी को और सशक्त व मजबूत बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाने हेतु आमजन को भी सदस्य बनाकर पार्टी की विचारधारा से जोड़े । बैठक में उपस्थित आसकरण भट्टड़ ने बताया की नोखा में अधिक सदस्य बनाकर हम पार्टी को भी मजबूत बनाएंगे । मंडल अध्यक्ष डॉ महेंद्र संचेती ने बताया की संगठन की अहम कड़ी कार्यकर्ता होता है। हम सब कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर पार्टी हित में काम करना है । जिला प्रवक्ता नरेंद्र चौहान ने बताया कि हम अधिक से अधिक पार्टी के सदस्य बनाकर पार्टी के विचारों से आमजन को अवगत कराएंगे और ज्यादा से ज्यादा नए सदस्य बनाकर पार्टी को और मजबूत करेंगे। बैठक में उपस्थित वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र राजपुरोहित ,सुनील पूनिया, महामंत्री रमेश नाथ ,अल्पसंख्यक मोर्चा के अब्दुल अली ,करणी सिंह धूपालिया, शिव माडिया, बनवारी कड़वासरा, सुनील भादू, प्रेम सिंह, सांवरमल खीचड़, बिरमाराम देसलसर, शंकर लाल लखारा, ओम देहडू ,अमित गोयल आदि की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी सदस्यता अभियान की विशेष बैठक संपन्न हुई।