जम्मू-कश्मीर की 26 सीटों पर दूसरे चरण का मतदान, 9 बजे तक 10 फीसदी मतदान

अबतक इंडिया न्यूज 25 सितंबर । जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का वोटिंग शुरू हो चुका है. जम्मू-कश्मीर में 26 विधानसभा क्षेत्रों के वोटर्स आज अपने मतदान कर रहे हैं. सभी पोलिंग बूथों पर लोगों की भीड़ दिख रही है. श्रीनगर के बलहामा, माता वैष्णों देवी विधानसभा, नौशेरा, गांदरबल और राजौरी में चुनाव से पहले सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. प्रदानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरे चरण की वोटिंग से पहले ट्वीट कर पहली बार वोट कर रहे वोटरों को बधाई दी.
आज के मतदान में नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला समेत 239 उम्मीदवार मैदान में हैं।. दूसरे चरण में 6 जिलों के 26 विधानसभा सीटों के 239 उम्मीदवारों का भाग्य आज ईवीएम में कैद हो जाएगा. जिन जिलों में आज वोटिंग होने जा रहा है उनमें राजौरी और बडगाम प्रमुख है. आपको बताते चलें कि राजौरी में चुनाव की जिम्मदारी दिव्यांगकर्मियों के जिम्मे है. आज चुनाव वाले क्षेत्र में तीन जिले घाटी के हैं और तीन जम्मू डिवीजन के हैं. जम्मू कश्मीर के भाजपा प्रमुख रविंदर रैना, पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और पीसीसी के अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा के भाग्य आज ईवीएम मशीन में कैद हो जाएगा.
घाटी के वोटरों में जोश, सुबह के 9 बजे तक 10.22% हुई वोटिंग
जम्मू कश्मीर 10 साल के बाद हो रहे चुनाव में को लेकर न केवल राजनीतिक पार्टियों बल्कि जनता में उत्साह दिख रहा है. आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर में सुबह के 9 बजे तक 10.22% मतदान हुआ. चुनाव आयोग ने जनता और पोलिंग बूथों कि सुरक्षा के लिए पुख्ता उपाए किए हैं. अभी तक घाटी में किसी भी प्रकार की हिंसा की खबर नहीं है, शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है.
पुंछ जिले में ‘महिलाओं के लिए पिंक बूथ
ईसीआई ने घाटी में एक अभूतपूर्व पहल करते हुए पुंछ जिले में महिलाओं के लिए पिंक बूथ बनाया है. जम्मू-कश्मीर के अन्य जिलों में भी पिंक बूथ बनाए गए हैं, इनमें रियासी और नौशेरा शामिल हैं. पूरी तरह से महिलाओं के लिए इस अनोखे मतदान केंद्र का उद्देश्य स्वागत योग्य माहौल बनाना और चुनावी प्रक्रिया में महिलाओं की अधिक भागीदारी को प्रोत्साहित करना है.
16 देशों के डिप्लोमैट्स जम्मू-कश्मीर में चुनाव देखने के लिए दौरा करेंगे, श्रीनगर और बडगाम मुख्य फोकस
जम्मू-कश्मीर में दूसरे चरण का चुनाव जारी है. पहली बार यह हो रहा है कि 16 देशों के 20 डिप्लोमैट्स श्रीनगर चुनाव देखने के लिए घाटी के दौरे पर हैं. सभी श्रीनगर के साथ-साथ बडगाम में मतदान केंद्रों चुनावी गतिविधियों को देखेंगे. विदेश मंत्रालय की देखरेख में यह यात्रा तय की गई है. इनमें अमेरिका, रूस और यूरोपीय संघ के प्रतिनिधि हैं.
चुनाव आयोग सभी मतदान केंद्रों से करेगा लाइव प्रसारण, नहीं हो पाएगा कोई भी धांधली
मतदाताओं की परेशानी को ध्यान में रखते हुए भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने इन क्षेत्रों में 3,502 मतदान केंद्र स्थापित किए हैं. इनमें 1,056 शहरी मतदान केंद्र और 2,446 ग्रामीण मतदान केंद्र शामिल हैं. मतदान केंद्रों पर 13,000 से अधिक मतदान कर्मचारी मोर्चा संभाले हुए हैं. चुनाव की पारदर्शिता के लिए सभी मतदान केंद्रों पर ‘वेबकास्टिंग’ (इंटरनेट पर लाइव प्रसारण) की व्यवस्था की जाएगी