
अबतक इंडिया न्यूज देशनोक 1 सितंबर । आज सुबह दस बजे के करीब एक सैलून की छत भरभरा कर ढह गई।छत की पट्टियां गिरने से एकबारगी तो हड़कंप मच गया।
देशनोक सीएचसी के सामने पाबु खेजड़ा चौराहे पर स्थित अम्बे सैलून की छत की पट्टियां अचानक भरभरा कर ढह गई।घायलों को पास ही स्थित सीएचसी ले गए जहां से सैलून मालिक मूलाराम नाई सहित दो गंभीर घायलों को बीकानेर ट्रोमा सेंटर रेफर किया गया है।।प्रथम दृष्टया बारिश के पानी से हुई सीलन की बात सामने आ रही है।