Breaking newsटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यलोकल न्यूज़
पूर्व कांग्रेसी पार्षद पुत्र की ढही सैलून ,पढ़ें हादसे की पूरी खबर

अबतक इंडिया न्यूज देशनोक 1 सितंबर । आज सुबह दस बजे के करीब देशनोक में एक सैलून की छत भरभरा कर ढह गई।छत की पट्टियां गिरने से एकबारगी तो हड़कंप मच गया।
देशनोक सीएचसी के सामने पाबु खेजड़ा चौराहे पर स्थित अम्बे सैलून की छत की पट्टियां अचानक भरभरा कर ढह गई।घायलों को पास ही स्थित सीएचसी ले गए जहां से सैलून मालिक मूलाराम नाई सहित दो गंभीर घायलों को बीकानेर ट्रोमा सेंटर रेफर किया गया है। मूलराम पूर्व कांग्रेसी पार्षद रामलाल का बेटा हैं ।
मौके पर पहुंचे देशनोक थाने के हेड कांस्टेबल पूर्णा राम ने बताया कि देशनोक सीएचसी के ठीक सामने पाबूजी का मंदिर है जिसके पास रामलाल नाईं की सैलून है जिसे उनका बेटा मूलराम संचालन करता हैं ।सुबह दस बजे के करीब सैलून में हेयर कटिंग का काम कार्य चल रहा था तभी अचानक सैलून की छत की पट्टियां भरभरा कर गिर गई।जिसमें दो बच्चों सहित पांच लोग घायल हो गए।घायलों में से देशनोक निवासी मूलाराम नाई व केसरदेसर निवासी सुभाष को ट्रोमा सेंटर बीकानेर रेफर किया गया है।
सीएचसी से मिली जानकारी के अनुसार मूलाराम सैलून मालिक निवासी वार्ड नं 16 देशनोक व केसरदेसर निवासी सुभाष(30)वर्ष को बीकानेर ट्रोमा सेंटर रेफर किया गया है। अन्य तीन घायल कृष्णा(13)वर्ष पुत्र सुभाष निवासी केसरदेसर ,किसन(30)वर्ष निवासी जेगला व सुरेंद्र(10)वर्ष पुत्र सुभाष निवासी केसरदेसर को देशनोक सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। कृष्ण व सुरेंद्र दोनों घायल सुभाष के बेटे है व किसन सैलून का स्टाफ हैं ।
प्रथम दृष्टया बारिश के पानी से हुई सीलन की बात सामने आ रही है।