Breaking newsटॉप न्यूज़राजनीतिराजस्थानलोकल न्यूज़

नोखा में राजनेताओं के आपसी विवाद में अटकी RUIDP की महत्वकांक्षी योजना, जनहित पर निजहित भारी..!

अबतक इंडिया न्यूज़ 9सितंबर.राजस्थान नगरीय आधारभुत विकास परियोजना के चतुर्थ चरण के अंतर्गत नोखा कस्बे मे सीवर और पेयजल योजना के कार्य राजनीती की भेंट चढ़ चुके है।
दो नेताओं के बीच चल रहे विवाद व  राजनितिक प्रतिद्वंता के कारण परियोजना के अंतर्गत स्वीकृत 7 mld क्षमता के एसटीपी का कार्य पिछले डेढ़ साल से प्रारम्भ नहीं हो पर रहा है।
जिसके कारण शहर की जनता लगातार गंदे पानी की समस्या से परेशानी हो रही है।
एक तरफ पूर्व विधायक नहीं चाहते की माड़िया मे बने एसटीपी प्लांट,
दूसरी तरफ पूर्व संसदीय सचिव अपनी जिद पर अड़े है की एसटीपी बनेगा तो माड़िया ग्राम मे ही।
जबकि माड़िया ग्राम की जनता है विरोध मे
दोनों के राजनैतिक मतभेद के कारण विभाग भी असमंजस की स्थिति मे है।
माड़िया ग्राम की जनता के विरोध को देखते हुए नगर पालिका प्रशासन ने एसटीपी के निर्माण हेतु भूमि बदल कर एसटीपी के निर्माण के लिए भूमि चरकड़ा की तरफ आवंटित कर कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश जारी कर दिए परन्तु पूर्व संसदीय सचिव की जिद पर अड़े रहने के कारण आरयूआईडीपी  विभाग द्वारा आज दिनांक तक कार्य शुरू नहीं करवाया जा सका है जिससे नोखा शहर की जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
चुंकि  आरयूआईडीपी विभाग की योजना अत्यंत महत्वकांक्षी है जिसके अंतर्गत नोखा की जनता को 24*7 पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा।
परियोजना का कार्य लगभग 75% पूर्ण हो चूका है केवल राजनीती की भेंट  चढ़े एसटीपी के निर्माण को लेकर परियोजना के कार्यों मे देरी हो रही है, जिसका खामियाजा नोखा की जनता को भुगतना पड़ रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!