Breaking newsटॉप न्यूज़देशभारतीय रेलराजस्थान

रेलवे का स्वच्छता ही सेवा अभियान , 17 सितंबर से होगा आगाज

अबतक इंडिया न्यूज जोधपुर,13 सितंबर। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर 17 सितंबर से प्रारंभ हो रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत रेलयात्रियों और कर्मचारियों को इसके प्रति जागरूक बनाने के लिए विभिन्न आयोजन किए जाएंगे।

जोधपुर सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि महाप्रबंधक अमिताभ के दिशा-निर्देशानुसार जोधपुर मंडल पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जाएगा तथा दो अक्टूबर को गांधी जयंती स्वच्छ भारत दिवस के रूप में मनाई जाएगी।

स्वच्छता अभियान का उद्घाटन 17 सितंबर को सुबह 11 बजे मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह रेलवे जोधपुर स्टेशन पर स्वच्छता शपथ से करेंगे। उसी दिन पर्यावरण एवं हाउस कीपिंग प्रबंधन की ओर से रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता संबंधी कार्यशाला भी आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि अपर मंडल रेल प्रबंधक राकेश कुमार स्वच्छता अभियान के नोडल अधिकारी होंगे।

उन्होंने बताया कि इस अवधि में जोधपुर मंडल पर ‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’ थीम पर आधारित स्वच्छता अभियान के तहत प्रतिदिन रेलकर्मचरियों, रेल यात्रियों और आम नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने से ओतप्रोत अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

इस दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वच्छता के संकल्प को बढ़ावा देने के महत्ती उद्देश्य से रेलवे स्टेशनों,कार्यालयों,रेलवे कॉलोनियों,अस्पताल,स्वास्थ्य इकाइयों और विशेषकर रेलवे ट्रैक पर गहन श्रमदान कर परिसर स्वच्छता का संदेश प्रसारित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि स्वच्छता अभियान के तहत रेलवे स्टेशनों के आसपास स्थित ग्राम पंचायतों में स्वच्छता चौपाल के जरिए ग्रामीणों में रेल व रेल परिसर में स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा।

इसके अलावा अभियान के तहत पर्यावरण मित्रों व उनके परिजनों के हित में स्वास्थ्य जांच शिविर,पौधरोपण,सेल्फी प्वाइंट की स्थापना,नुक्कड़ नाटक,कचरे से कलाकृतियों का निर्माण प्रशिक्षण,रिसाइकल्ड उत्पादों की बिक्री और युवाओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक बनाने के उद्देश्य से विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!