प्रधान सुमिता भींचर ने किया नव निर्मित ट्यूबेयल का शुभारंभ

अबतक इंडिया न्यूज 15 सितंबर मकराना । बोरावड के काशीनगर में भीचरो की ढाणी में सीसी ब्लॉक व सिंगल पेस ट्यूबेयल का पूर्व विधायक श्री राम भींचर एवं मकराना भाजपा प्रत्याशी,प्रधान सुमिता भींचर ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर फीता काटकर किया शुभारंभ! इस अवसर पर प्रधान सुमिता ने ग्राम वासियों को कहा कि यह भाजपा की सरकार है इसमें विकास में कोई कमी नहीं रहेगी और इस सरकार में जनता को कोई भी असुविधा नहीं होगी उन्होंने ग्राम वासियों को कहा मकराना विधानसभा में इस सरकार में ऐसे ऐसे विकास कार्य होंगे जो आज तक नहीं हु। इस सरकार मे विकास को ज्यादा महत्व दिया जाता है । वहीं पूर्व विधायक श्रीराम भींचर ने कहा यह डबल इंजन की सरकार है इसमें ग्रामीण एवं शहरों में विकास की गंगा बहेगी। मैं विधायक था तब भी डबल इंजन की सरकार थी और मैंने इस सरकार मकराना विधानसभा में चहुमुखी विकास किया। मेने मेरे कार्यकाल में कभी कोई जात-पात कोई विकास कार्य में भेदभाव नहीं किया। और अभी प्रधान सुमिता भींचर के भी कार्यकाल में विकास मैं कमी नहीं रही । मैं सभी ग्राम वासियों सरपंच एवं कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देना चाहता हूं जो हर जगह मेरे साथ कंधे से कंधा मिलाकर विकास कार्य में मेरा सहयोग करते हैं। इस अवसर पर सरपंच संघ अध्यक्ष गेंडा कल्ला, सरपंच मुकेश डारा, बेसरोली सरपंच श्रवण रलिया,
सरनावडा सरपंच दुर्गा राम खिलेरी, विक्रम मातवा इंदोखा सरपंच, प्रेमा राम इटावा लाखा सरपंच, दिलीप डोबड़ी कला सरपंच, अन्नाराम सरपंच रानीगाव एवम सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे! संवाददाता विक्रम सिंह चौहान