प्रधान भींचर ने उप जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण ,दिए आवश्यक दिशा -निर्देश

अबतक इंडिया न्यूज मकराना 30 सितंबर । सोमवार को श्रीमती सुमिता भींचर, भाजपा प्रत्याशी एवं पंचायत समिति, प्रधान मकराना ने उप जिला चिकित्सालय, मकराना में चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया । इस दौरान वार्ड, प्रयोगशाला, प्रसूति विभाग, दवा वितरण केन्द्र पर मरिजों एवं चिकित्सा कर्मियों से बातचित की। जिसमें श्रीमती भींचर ने वर्तमान में मौसमी बिमारियों के मरिजों की संख्या बढ़ने से डॉ० रामनिवास आवंला, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को संस्थान पर चिकित्सा व्यवस्था सुदृढ करने के निर्देश दिये तथा प्रमुख चिकित्सा अधिकारी से स्वीकृत विशेषज्ञ चिकित्सकों में रिक्त पदों की जानकारी ली। इस दौरान श्रीमती भींचर ने आने वाले दिनों में आम जन के हित में सभी विशेषज्ञ चिकित्सकों की राज्य सरकार से नियुक्ति दिलाने का आश्वासन दिया।
श्रीमती भीचर ने बताया कि पिछली कांग्रेस सरकार में उप जिला चिकित्सालय, में एक भी विशेषज्ञ चिकित्सक नियुक्ति नहीं थे जिस कारण मरिजों को परेशानी होती थी ,वर्तमान सरकार द्वारा उप जिला चिकित्सालय मकराना में दो शिशु रोग एवं दो श्वास एवं टी.बी. रोग विशेषज्ञों की नियुक्ति एवं 1 फिजीशियन की नियुक्ति किये जाने से मरिजों को फायदा मिल रहा है। इस दौरान श्रीमान गिरधर पलोड़, भाजपा जिला उपाध्यक्ष, कपील तोषनीवाला, मण्डल अध्यक्ष पदम सिंह चौहरन महामंत्री, मण्डल मकराना, विमल सोनी एव भवानी सिंह मण्डल उपाध्यक्ष मकराना एवं बजरंग जाटलिया भाजपा नेता श्री रामनिवास टाण्डी, श्री सीआर चौधरी उपस्थित थे।