Breaking newsयुवाराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़शिक्षा
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय किलचु देवड़ान में एक दिवसीय विज्ञान मेले का आयोजन

अबतक इंडिया न्यूज देशनोक 28 सितंबर । शनिवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय किलचु देवड़ान में एक दिवसीय विज्ञान मेले का आयोजन किया गया । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय किलचु देवड़ान की प्रधानाचार्य प्रेरणा चौधरी के अनुसार विज्ञान मेले के तहत विद्यार्थियों ने पोस्टर एवं मॉडल बनाए। शाला उप-प्राचार्य अनिता बिश्नोई ने कहा कि
विज्ञान से ही विकास का मार्ग प्रसस्त हुआ है ।
विज्ञान मेला प्रभारी आशा सोनगरा के मार्गदर्शन में मॉडल एवं पोस्टर बनाए गए । उप प्राचार्य अनिता बिश्नोई के नेतृत्व में टीम ने विज्ञान मेले मे प्रदर्शित पोस्टर व मॉडल का अवलोकन किया। इस अवसर पर शाला के धीरज कुमार बारठ, श्याम सुंदर विश्नोई,नरेश कंवर शेखावत,राकेश पारीक, सुमन रॉयल, एवं कांता चौहान के नेतृत्व में प्रदर्शनी का निरीक्षण कर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया ।