नोखा भाजपा सदस्यता जनसंपर्क अभियान 2024 परवान पर, विधानसभा में बूथ स्तर तक हो रहा जनसंपर्क

अबतक इंडिया न्यूज नोखा 19 सितंबर । नोखा मे भाजप सदस्यता अभियान परवान चढ़ने लगा है । सदस्य बनाने के लिए कार्यकर्ता डोर टू डोर जनसम्पर्क कर रहे है । जिला संगठन प्रभारी ओम सारस्वत, जिला महामंत्री श्याम पंचारिया, जिला संयोजक आशकरण भट्टड, जिला प्रभारी ओबीसी मोर्चा कैलाश बिश्नोई, जिला प्रवक्ता नरेंद्र चौहान, जिला प्रभारी सारस्वत ने बताया कि प्रत्येक बूथ पर 200 सदस्य बनाने का लक्ष्य पार्टी ने रखा है । उसको ध्यान में रखते हुए सभी बूथ पर 200 सदस्य बने हैं। इस कड़ी में सारस्वत ने आज कई बूथों पर पहुंचकर पार्टी के सैकड़ो सदस्य बनाए । पार्टी के जिला महामंत्री श्याम पंचारिया बताया कि संगठन ने जो जिम्मेदारी दी है उसे पूर्णतया ईमानदारी से निभाता है ।
भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है ,हर कार्यकर्ता को चाहिए कि व मजबूती से उत्साह से पार्टी को और मजबूत बनाएं एवं जिला मंत्री कैलाश जांगलू ने बताया की भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन को सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाते हुए पार्टी पदाधिकारी ने नए सदस्यों के साथ आज गौशाला में पहुंचकर गौ माता को गुड खिलाकर सेवा पखवाड़े को आगे बढ़ाया । जिला प्रवक्ता नरेंद्र चौहान ने बताया की अधिक से अधिक पार्टी के सदस्य जोड़कर हम सब राष्ट्र हित में समर्पित भारतीय जनता पार्टी के नए सदस्यों का स्वागत व अभिनंदन करें। कार्यक्रम में किसान नेता शिव माडिया, युवा नेता सांवरमल बिश्नोई ,गणपत गोदारा, देवकिशन कुलड़िया, ओम जी मांझु ,रामकुमार नायक, जीतू राम मांझू, ओम सुथार ,रामदयाल मेघवाल ,रामनिवास सिगड़, हेतराम गोदारा रासीसर ,नोखा देहात नोखा शहर मंडल ,मुकाम मंडल, जांगलू ,मंडल आदि घर घर पहुंच कर पार्टी के नए सदस्य बनाए।