मानसून की विदाई लेट!अब दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के इन जिलों में बारिश का अलर्ट

अबतक इंडिया न्यूज 5 सितंबर । राजस्थान में बारिश का दौर जारी है. इस वजह से कई जगहों पर बाढ़ के हालत बन गए हैं. वहीं कुछ लोग बारिश और मौसम सुहावना होने की वजह से खुश नजर आ रहे हैं. वहीं मौसम विभाग ने मौसम का ताजा अपडेट जारी कर दिया है.आपको बताते हैं राजस्थान में आज का मौसम कैसा रहेगा.
राजस्थान वेदर अपडेट 5 सितंबर
मौसम विभाग ने राजस्थान के कुछ जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है तो कुछ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. आज करौली, सवाई माधोपुर, टोंक , चित्तौड़गढ़, पाली और बूंदी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि इन जिलों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
इसके अलावा मौसम विभाग ने अजमेर और भीलवाड़ा को ऑरेंज ज़ोन में रखा गया है. इन जिलों में कहीं-कहीं मध्यम से तेज बारिश हो सकती है.
राजस्थान में आज का मौसम कैसा रहेगा
मौसम विभाग का कहना है,” मध्य प्रदेश के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र कमजोर होकर साइक्लोनिक सर्कुलेशन में परिवर्तित हो चुका है. साथ ही वर्तमान में द.प. (दक्षिण-पश्चिमी) राजस्थान क्षेत्र के ऊपर अवस्थित है. एक और नया कम दबाव का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी में बन सकता है. पूर्वी राजस्थान में आगामी 4 से 5 दिन मानसून सक्रिय रहने और कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी 3 से 4 दिन मेघ गर्जन के साथ मध्यम से तेज बारिश और जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है.”